वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेशकों की खरीदारी से निफ्टी में 151 अंकों की तेजी
मुंबई,संवाददाता : वैश्विक बाजारों में मजबूती और विदेशी निवेशकों की लिवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को चार सत्रों की गिरावट के बाद मजबूती के साथ बंद हुए। बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 447.55 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,929.36 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 150.85 अंक यानी 0.58 प्रतिशत चढ़कर 25,966.40 अंक पर पहुंच गया।
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में नवंबर के खुदरा मुद्रास्फीति आंकड़े उम्मीद से कम रहने से फेडरल रिजर्व द्वारा आगे ब्याज दरों में कटौती की संभावना मजबूत हुई है, जिससे निवेशकों की धारणा को सहारा मिला। रुपये में मजबूती और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते व्यापक स्तर पर खरीदारी देखने को मिली।
सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व के शेयर बढ़त में रहे, जबकि एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा में गिरावट दर्ज की गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू निवेशकों की मजबूत खरीदारी ने बाजार को और मजबूती प्रदान की।
























