सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित; स्कूलों के समय में बदलाव

लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में शनिवार की सुबह घने कोहरे और बर्फीली हवाओं के साथ हुई, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। पूर्वी यूपी के बलिया से लेकर पश्चिम में गाजियाबाद तक कोहरे का व्यापक असर देखा गया। मौसम विभाग ने प्रदेश के 50 जिलों में रेड अलर्ट, 17 में ऑरेंज और आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 40 जिलों में कोहरे की चेतावनी दी गई है।

राहत आयुक्त कार्यालय ने रेड अलर्ट वाले जिलों में 12 करोड़ से अधिक मोबाइल उपभोक्ताओं को एसएमएस के माध्यम से मौसम की चेतावनी भेजी है। ठंड और कोहरे को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है और कुछ स्थानों पर प्राथमिक कक्षाओं के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है। कोहरे का असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर साफ दिखाई दे रहा है। कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं, जबकि लखनऊ और वाराणसी समेत कई शहरों में उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है, जिसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी और कोहरे में कमी आने की उम्मीद है।
























