तीन नामजद के खिलाफ केस दर्ज
अमेठी, संवाददाता : रामगंज थाना क्षेत्र के विशुनदासपुर गांव निवासी ई-रिक्शा चालक धीरज कुमार अग्रहरि की बुधवार शाम कुछ दबंगों ने पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में तहरीर दी।
प्रभारी निरीक्षक कृष्णमोहन सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा हटाने को लेकर हुए विवाद के दौरान मारपीट की घटना हुई। पीड़ित धीरज कुमार की तहरीर पर रामगंज बाजार निवासी मदनचंद्र जायसवाल, राकेश जायसवाल एवं बृजेश जायसवाल के विरुद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
























