मामला पहुंचा एसडीएम कार्यालय
अमेठी, संवाददाता : क्षेत्र के नगरडीह निवासी अशोक कुमार ने गांव के कुछ दबंगों पर आवासीय पट्टे की जमीन पर मकान निर्माण में बाधा डालने का आरोप लगाया है। अशोक कुमार के अनुसार, उनके पिता रामखेलावन के नाम ग्राम सभा की भूखंड संख्या 1151 पर लगभग पांच दशक पूर्व आवासीय पट्टा आवंटित किया गया था। उक्त भूमि पर कच्चा मकान बनाकर परिवार वर्षों से निवास करता आ रहा था।

मकान जर्जर हो जाने के कारण मलवा हटाकर नया निर्माण कार्य शुरू किया गया। वर्तमान में चारों तरफ दीवारें खड़ी की जा चुकी हैं, लेकिन गांव के कुछ दबंग निर्माण कार्य में लगातार व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं।
पीड़ित अशोक कुमार ने गुरुवार को इस संबंध में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अमेठी से शिकायत कर मकान निर्माण कराए जाने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम अमेठी आशीष सिंह ने राजस्व निरीक्षक को जांच के आदेश दिए हैं। राजस्व निरीक्षक भादर रामयज्ञ यादव ने जांच आदेश मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके की जांच कर रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को भेजी जाएगी।

























