बाप-बेटे निकले हमलावर, एक ढेर, दूसरा पुलिस मुठभेड़ में घायल
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर रविवार को एक भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसमें हनुक्का पर्व मना रहे यहूदियों को निशाना बनाया गया। इस हमले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 38 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जांच में सामने आया है कि हमले को अंजाम देने वाले दोनों आतंकी बाप-बेटे थे। एक हमलावर की पहचान 50 वर्षीय साजिद अकरम के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। दूसरा आतंकी 24 वर्षीय नवीद अकरम, जो साजिद का बेटा है, पुलिस की गोली से घायल हो गया है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पाकिस्तानी मूल के होने की आशंका
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दोनों हमलावर पाकिस्तानी मूल के हो सकते हैं। इस बीच, साजिद अकरम का न्यू साउथ वेल्स का ड्राइविंग लाइसेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जर्सी पहने नजर आ रहा है।
हमले पर नेतन्याहू का गुस्सा
सिडनी में यहूदियों पर हुए इस हमले को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज पर यहूदी-विरोधी गतिविधियों को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया। नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने 17 अगस्त को ही पीएम अल्बनीज को एक पत्र लिखकर चेताया था कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार की नीतियां देश में यहूदी-विरोधी माहौल को बढ़ावा दे रही हैं।
“फिलिस्तीनी देश की मांग हमास के आतंक को बढ़ावा देती है”
इजराइली पीएम ने कहा, फिलिस्तीनी राष्ट्र की आपकी मांग यहूदी-विरोधी आग में घी डालने का काम करती है। यह हमास के आतंक को बढ़ावा देती है और उन लोगों को हिम्मत देती है जो ऑस्ट्रेलियाई यहूदियों को धमकाते हैं।
“यहूदी-विरोध एक कैंसर है” – नेतन्याहू
नेतन्याहू ने कड़े शब्दों में कहा, यहूदी-विरोध एक कैंसर है। यह तब फैलता है जब नेता चुप रहते हैं और तब रुकता है जब नेता कार्रवाई करते हैं। आपने कमजोरी को कमजोरी से और तुष्टीकरण को और अधिक तुष्टीकरण से बदला है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने यहूदियों के खिलाफ बढ़ती नफरत को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसका नतीजा यह भयावह हमला है।
मुस्लिम शख्स की बहादुरी की सराहना
नेतन्याहू ने एक मुस्लिम व्यक्ति की भी सराहना की, जिसने एक आतंकी को और लोगों की हत्या करने से रोका। उन्होंने कहा, “मैं उस बहादुर मुस्लिम व्यक्ति को सलाम करता हूं, जिसने निर्दोष यहूदियों की जान बचाई।”
“अब चुप नहीं रहेंगे”
नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल अब चुप नहीं रहेगा। “हम अपने लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। जो हमें खत्म करने की कोशिश करते हैं, हम उनसे लड़ेंगे। वे सिर्फ यहूदियों पर नहीं, बल्कि पश्चिमी सभ्यता पर हमला कर रहे हैं।”
























