50 साल बाद भी फैंस याद कर रहे ‘शोले’ की एक्शन शूटिंग के खतरनाक पल
मुंबई, संवाददाता : ‘शोले’ के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने हाल ही में खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र से एक बड़ी चूक हुई थी। उन्होंने गलती से असली गोली चला दी थी, जो अमिताभ बच्चन के पास से होकर गुजरी। इस घटना से सेट पर हड़कंप मच गया और बड़ा हादसा टल गया।
रमेश सिप्पी ने बताया कि यह घटना क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान हुई। सीन में वीरू यानी धर्मेंद्र को सिर्फ गोलियां लोड करनी थीं, फायर नहीं करना था। लेकिन गलती से गोली चल गई, और अमिताभ बच्चन जो खाई के किनारे खड़े थे, खतरे में पड़ गए।
घटना के बाद फिल्म के एक्शन कैमरामैन जिम एलन ने शूटिंग रोक दी। रमेश सिप्पी ने कहा, “जिम ने कहा कि अगर एक्टर्स इस तरह बर्ताव करेंगे तो मैं शूट नहीं करूंगा। किसी भी तरह का एक्सीडेंट मैं नहीं चाहूंगा।” इसके बाद धर्मेंद्र को समझाया गया और उन्होंने माफी मांगी। शूटिंग फिर सुरक्षित तरीके से पूरी हुई। शोले’ की इस साल 50वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। हालांकि इस जश्न में फिल्म के तीन मेन लीड एक्टर्स—धर्मेंद्र, संजीव कुमार और अमजद खान—हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फैंस आज भी फिल्म और उनके योगदान को याद करते हैं।
शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र से गलती से असली गोली चली।, गोली अमिताभ बच्चन के पास से गुजरी, लेकिन कोई चोट नहीं आई। घटना के बाद शूटिंग रोकी गई और धर्मेंद्र ने माफी मांगी। शोले’ की 50वीं वर्षगांठ पर फिल्म 4K में री-रिलीज़ की गई।
























