सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र अमेठी में फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन
अमेठी, संवाददाता : क्षेत्र के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मध्य क्षेत्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) लखनऊ के परिचालन स्तर के अंतर्गत आने वाली ग्रुप सेंटर बटालियन फुटबॉल टीम प्रतियोगिता वर्ष–2025 के आयोजन की जिम्मेदारी ग्रुप केंद्र अमेठी को सौंपी गई थी।

इस प्रतियोगिता में परिचालन क्षेत्र की कुल 10 टीमों को भाग लेना था, जिनमें से 7 टीमों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में 04, 16, 63, 93, 239, 03 बटालियन तथा ग्रुप केंद्र चंदौली एवं प्रयागराज की टीमों ने भाग लिया।

फाइनल मुकाबला 63 बटालियन और 239 बटालियन के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले के बाद देर रात्रि 63 बटालियन की टीम ने 239 बटालियन को 4–1 गोल से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी मदन कुमार ने विजेता और उपविजेता टीम को कप एवं पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर डीआईजी मेडिकल डॉ. पी.के. राय, कमांडेंट मनीष कुमार मीणा, उप कमांडेंट अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी, खिलाड़ी एवं जवान उपस्थित रहे।

























