सीतापुर जिले के जीएसएम एजूकेशनल एकेडमी के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

संवाददाता, सीतापुरः सिधौली स्थित जीएसएम एजूकेशनल एकेडमी के वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं ने कई शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में सबसे बेस्ट प्रस्तुति स्कूल की छात्रा माही सिंह और अनुप्रिया की रही। दोनों ने ऑपरेशन सिंदूर पर शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त नन्हें-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति ने सबको मंत्र-मुग्ध कर दिया।

ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति के दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह का किरदार माही सिंह ने निभाया। वहीं कर्नल सोफिया कुरैशी का किरदार छात्रा अनुप्रिया ने शानदार तरीक़े से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक श्याम किशोर तिवारी रहे।

उन्होंने कहा कि इस एकेडमी से आगे बढ़कर बच्चे खूब नाम रोशन करेंगे। इस मौक़े पर एमएलसी पवन सिंह ने कहा कि जीएसएम एकेडमी के बच्चों को लखनऊ का भ्रमण कराते हैं। यहाँ सिधौली की अधिशासी अधिकारी (ईओ) रेणुका यादव ने 13 गौ सेवकों को पवन सिंह से सम्मान दिलाया। मुख्य अतिथि और एमएलसी ने एकेडमी के टॉपर बच्चों और सभी टीचरों को भी सम्मानित किया। प्रबंधक अनूप मिश्रा ने बताया कि सभासद संघ के अध्यक्ष दिग्विजय शुक्ला का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।

ये भी रहे मौजूद
इस मौके पर जीएसएम एकेडमी के प्रबंधक अनूप कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्या वर्षा मिश्रा, शिक्षक जाग्रत मिश्रा, पूनम क़ार्ला, सुनैना बाजपेई, शालिनी, समीक्षा बाजपेई और मंच संचालनकर्ता राखी मौजूद रहीं।

























