अमृत लाल व पूजा 100 मीटर दौड़ के विजेता

अमेठी,संवाददाता : उत्तर प्रदेश प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) का 77वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को मिनी स्टेडियम घोरहा में बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने भव्य परेड का निरीक्षण किया तथा खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जवानों व कम्पनी कमांडरों को पुरस्कार वितरित किए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान संघ भादर अध्यक्ष व पूर्व प्रमुख इन्द्र बहादुर सिंह ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में युवक मंगल दल के वरिष्ठ कार्यकर्ता व साक्षरता कार्यक्रम ब्लॉक समन्वयक महेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार व यूपी जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव भारती, तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी मयंक पटेल ने भी पुरस्कार वितरण किया।

खेल प्रतियोगिताएं: अमृत लाल व पूजा ने मारी बाजी
पीआरडी के स्थापना दिवस पर दो प्रमुख खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
- 100 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग):
- प्रथम – अमृत लाल (अमेठी)
- द्वितीय – अखिलेश यादव
- तृतीय – हरिश्चंद्र
- 100 मीटर दौड़ (महिला वर्ग):
- प्रथम – पूजा (भेंटुआ)
- द्वितीय – रूबी सिंह
- तृतीय – संगीता
- रस्साकसी प्रतियोगिता: शिवरतन, रमाशंकर, विनोद कश्यप, मेवालाल, कमलेश, रमाशंकर मौर्य और चंदिका प्रसाद की टीम ने सर्वेंद्र कुमार सिंह, दीपक कुमार, दुर्गेश कुमार मिश्र, नगेन्द्र सिंह, घनश्याम, हरिश्चंद्र, बाबूलाल की टीम को हराकर विजय हासिल की।
“पीआरडी जवानों का कार्य सराहनीय, सम्मान और सेवा समाज व प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी” – राजेश अग्रहरि
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कहा कि पीआरडी के जवान कठिन परिस्थितियों में भी नागरिक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखते हुए देशहित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने घोषणा की कि—
“पीआरडी जवानों के साफे खरीदने में जितनी धनराशि खर्च होगी, उसका भुगतान मैं स्वयं करूंगा। इसकी प्रक्रिया ग्राम प्रधान और बीओ पूरी कराएँगे।” उन्होंने यह भी कहा कि पीआरडी जवानों का मानदेय उनकी ड्यूटी के मुकाबले बहुत कम है। उनकी समस्याओं का समाधान करना समाज और प्रशासन, दोनों की साझा जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में उपस्थित:
बीओ निधि श्रीवास्तव, बीओ रागिनी पांडेय, प्रभारी बीओ रीना वर्मा, अवकाश प्राप्त जिला युवा कल्याण अधिकारी आर.पी. पांडेय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
























