हार्दिक अकेले बल्लेबाज या गेंदबाज के रूप में भी टीम में जगह बना सकते हैं
नई दिल्ली,संवाददाता : भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की है। बांगड़ के अनुसार भारतीय टी20 टीम में हार्दिक जैसा बहुआयामी खिलाड़ी कोई दूसरा नहीं है, जो केवल बल्लेबाजी या सिर्फ गेंदबाजी के दम पर भी टीम में स्थान बना सके। एशिया कप के दौरान लगी चोट के कारण दो महीने से अधिक समय तक टीम से बाहर रहने के बाद हार्दिक अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से टीम में वापसी करने जा रहे हैं।
“दुनिया में हार्दिक जैसा बैकअप किसी टीम के पास नहीं”
जियोस्टार से बातचीत में बांगड़ ने कहा— इंग्लैंड बेन स्टोक्स का रिप्लेसमेंट तैयार नहीं कर पाया। वनडे और टेस्ट में रविंद्र जडेजा जैसा कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं। और हार्दिक पंड्या के साथ भी यही स्थिति है। उन्होंने आगे कहा, हार्दिक अकेले बल्लेबाज के रूप में टीम के टॉप-5 में शामिल हो सकते हैं। अगर वह केवल गेंदबाज होते तो किसी भी टीम के शीर्ष तीन तेज गेंदबाजों में शामिल होते। बांगड़ के मुताबिक किसी परफेक्ट ऑलराउंडर के लिए जरूरी है कि वह दोनों भूमिकाओं में से किसी एक के दम पर टीम में चयन योग्य हो, और यही चीज हार्दिक को खास बनाती है।
कार्यभार प्रबंधन महत्वपूर्ण
संजय बांगड़ ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज में हार्दिक को कम से कम पहले तीन टी20 मैच खेलने चाहिए। उन्होंने कहा— अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि विश्व कप से पहले उन्हें छह या सात टी20 मैच खेलने चाहिए या नहीं। टीम प्रबंधन को उनके कार्यभार का सतर्कता से प्रबंधन करना होगा उन्होंने जोड़ा कि पूरी फिटनेस के साथ हार्दिक टीम में संतुलन लाते हैं और उनकी मौजूदगी से सही टीम कॉम्बिनेशन तैयार होता है।
शुभमन गिल की वापसी पर भी बोले बांगड़
टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल भी कोलकाता टेस्ट में चोटिल होने के बाद टीम में लौट रहे हैं। बांगड़ ने कहा— पिछले एक साल में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन ने गिल का आत्मविश्वास बढ़ाया है। कप्तानी की जिम्मेदारी ने उन्हें मानसिक रूप से मजबूत और मैच पर पकड़ रखने वाला खिलाड़ी बनाया है। अब वह समझ चुके हैं कि उनसे क्या अपेक्षा की जाती है।
























