राजग संसदीय दल की बैठक में सुधारों, विकास और युवाओं से जुड़ने पर दिया जोर
नई दिल्ली,संवाददाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश में बनाए जाने वाले कानून और नियम आम नागरिकों की सुविधा के लिए होने चाहिए, न कि उन पर बोझ बनें। उन्होंने यह बात संसद भवन परिसर में आयोजित राजग संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सांसदों को “बहुत अच्छे दिशानिर्देश” दिए और कहा कि सुधार केवल अर्थव्यवस्था में ही नहीं, बल्कि समाज के हर क्षेत्र में किए जाने चाहिए।
“किसी निर्दोष भारतीय को कानून की वजह से परेशानी न हो”
रीजीजू के मुताबिक प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि— कोई भी भारतीय नागरिक कानून या नियम के कारण अनावश्यक कठिनाई का सामना न करे। सभी सांसद यह सुनिश्चित करें कि नियम-कानून जीवन को बेहतर बनाने के लिए हों। ऐसे कानूनों से बचना चाहिए जो जनता के लिए बेवजह परेशानी पैदा करें। उन्होंने कहा, “कानून किसी पर बोझ नहीं बल्कि लोगों की सुविधा के लिए होने चाहिए।”
विकास कार्यों में “तिगुनी गति” लाने का आह्वान
प्रधानमंत्री ने राजग सांसदों से कहा कि— विकास कार्यों को तीन गुना तेज़ी से आगे बढ़ाया जाए। युवाओं, खेलों और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों से सीधा जुड़ाव बढ़ाया जाए। जनता के कल्याण के लिए “और अधिक जोश” के साथ काम करना होगा।
बिहार चुनाव जीत पर बधाई, बड़े जनादेश के साथ बड़ी जिम्मेदारी
बैठक की शुरुआत में सांसदों ने प्रधानमंत्री को बिहार विधानसभा चुनावों में राजग की शानदार जीत के लिए बधाई दी। मोदी ने कहा कि बड़ी जीत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है और गठबंधन को जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए और मेहनत करनी होगी। बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, जद(यू) नेता संजय झा और रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे।
























