शिक्षकों और विद्यार्थियों ने किया पुष्पांजलि
अमेठी, संवाददाता : कंपोज़िट विद्यालय भादर प्रथम में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संजीव कुमार तथा संकुल शिक्षक देवांशु सिंह ने विद्यार्थियों को डॉ. अम्बेडकर के जीवन दर्शन, उनके संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान से अवगत कराया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में सुलेख प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में अवनीश वर्मा, संध्या गुप्ता, गणेश प्रसाद शर्मा, लालती देवी, शिवकरन गुप्ता, कौशलेंद्र सिंह, स्नेहा शुक्ल, बीएलओ आशा देवी, रामदेव, रिपु मौर्य सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
























