यूपी के 12 जिलों में हो चुके हैं ऑडिशन
लखनऊ, संवाददाता : उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकादमी की ओर से आयोजित मिस और मिस्टर उत्तर प्रदेश–2025-26 टैलेंट हंट प्रतियोगिता के लिए लखनऊ में प्रदेश स्तरीय ऑडिशन आज रविवार, 7 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है।
गायन, नृत्य और अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले नवयुवक और नवयुवतियां इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। ऑडिशन का आयोजन गोमतीनगर के विभूतिखंड स्थित होटल सेवी ग्रैंड में दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा।
इससे पूर्व प्रतियोगिता के ऑडिशन कानपुर, आगरा, वाराणसी, झांसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, फैजाबाद सहित कई जिलों में आयोजित किए जा चुके हैं। इन सभी जिलों में अब तक लगभग 4000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। प्रत्येक जिले से चुनी गई लगभग तीन नवयुवतियों और तीन नवयुवकों को लखनऊ में होने वाले फाइनल इवेंट में अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा।
























