पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय सनवगी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
भादर अमेठी,संवाददाता : विकास खंड भादर के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय सनवगी में “मेरा गांव–मेरा विद्यालय” कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को केंद्रीकृत करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय, अभिभावक, समुदाय एवं माता-पिता की संयुक्त भूमिका पर विशेष जोर दिया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत प्रभातफेरी से हुई, जिसमें बच्चों, शिक्षकों और गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रभातफेरी के माध्यम से पूरे समुदाय को इस संदेश से अवगत कराया गया कि शिक्षा केवल विद्यालय की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पूरे गांव की साझा धरोहर है।

इसके बाद विद्यालय परिसर में विभिन्न खेलकूद एवं प्रतिभा-आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया, जिससे बच्चों का उत्साह दोगुना हो गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—ग्राम प्रधान प्रतिनिधि: गया प्रसाद मौर्या,प्रधानाध्यापक: श्री अलख कुमार मिश्र, शिक्षकगण: ललित नारायण त्रिपाठी, अनिल यादव, रमेश चन्द्र, भाग्यवती, राम मिलन वर्मा, संतोष कुमार शुक्ल, सुधा मिश्रा, सौरभ शुक्ल, मीना देवी, जीत लाल, राजेश शुक्ल साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावक एवं समुदाय के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने गांव में शिक्षा के प्रति जागरूकता को मजबूत किया और निपुण भारत मिशन की सफलता के प्रति सामूहिक संकल्प को और सुदृढ़ किया।
























