प्रशासन ने घायलों के समुचित इलाज और हर संभव सहायता का दिलाया भरोसा
सुल्तानपुर, संवाददाता : कूरेभार चौराहे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें अयोध्या से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक निजी टूरिस्ट बस अनियंत्रित ट्रेलर की तेज टक्कर से पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रेलर दोनों सड़क पर उलट गए और मौके पर अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में लगभग 40 श्रद्धालु सवार थे, जो महाराष्ट्र के जलगाँव जिले के कलाने, तालुका दरंगा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ट्रेलर के अचानक नियंत्रण खोने से सामने से बस में जोरदार टक्कर हुई। हादसे में 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए। स्थानीय लोगों ने खिड़कियाँ तोड़कर घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें एंबुलेंस से कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। डॉ. प्रर्येश दीक्षित के नेतृत्व में मेडिकल टीम इलाज में जुटी रही।
इलाज के दौरान छोटी नामक 45 वर्षीय महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना से अन्य श्रद्धालुओं में शोक छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस और ट्रेलर को हटवाकर यातायात बहाल कराया। प्रशासन ने घायलों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
























