रिवॉल्वर छीनी फायरिंग की, लूट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
(गोसाईगंज) सुल्तानपुर,संवाददाता : भरथीपुर गांव में गुरुवार शाम रिटायर्ड फौजी सुधीर सिंह के घर में घुसकर हिस्ट्रीशीटरों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता रानी सिंह के अनुसार गांव के ही सौरभ सिंह, अभिषेक सिंह, सुनीता और अनीता गाली-गलौज करते हुए घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि हमलावरों ने घर में रखी सुधीर सिंह की लाइसेंसी रिवॉल्वर छीन ली और उन पर फायर झोंक दिया। गोली लगने से बाल-बाल बचे फौजी को आरोपियों ने बुरी तरह पीटकर अधमरा कर दिया। जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी रिवॉल्वर लेकर फरार हो गए।
सूचना पर डायल 112, एंबुलेंस और चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार आरोपी सौरभ सिंह और अभिषेक सिंह पूर्व में भी हिस्ट्रीशीटर रह चुके हैं तथा एक मामले में गुजरात पुलिस उन्हें जेल भेज चुकी है। करीब 20 घंटे बाद पुलिस ने लूट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों और बरामद होने वाली रिवॉल्वर की तलाश जारी है।
























