मोहल्ले वालों ने की साइको युवती को अस्पताल में भर्ती कराने की मांग
लखनऊ,संवाददाता : मुंबई से आइआईटी व बेंगलुरु आइआइएम से पासआउट सुषमा वर्मा उर्फ़ गुड़िया ने शनिवार को मड़ियांव के मोहल्ला भरतनगर में व्यवसायी सुरेश चंद्र शुक्ला की आंखों में सप्रे डालकर चाकू से हमला किया और दुकान का सामान सड़क पर फेंकने लगी। उधर से निकल रहे वरिष्ठ पत्रकार शोभित मिश्र ने जान पर खेलकर युवती से चाकू छीना और व्यवसाई की जान बचाने के साथ पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि युवती ने अन्य लोगों पर भी चाकू से हमला किया। घायल व्यवसायी को निजी अस्पताल ले जाया गया है। आरोपित युवती 18 लाख के पैकेज पर निजी कंपनी में काम करती थी। कोविड के दौरान नौकरी जाने से अवसाद ग्रस्त है। पुलिस ने परिवारजनों को युवती को काबू में रखने और इलाज कराने की हिदायत दी। हमले से सहमे मोहल्ले वालों ने युवती को मानसिक अस्पताल में भर्ती कराने की मांग की है।
























