निर्णायक मुकाबले में सीरीज बचाने की कड़ी चुनौती
दिल्ली संवाददाता : भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की नियुक्ति के बाद टेस्ट क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन लगातार निराशाजनक रहा है। वहीं वनडे क्रिकेट में भी टीम अब तक कोई खास उपलब्धि दर्ज नहीं कर सकी है। चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़ दें तो पिछले डेढ़ से दो वर्षों में गंभीर की कोचिंग में भारत ने केवल तीन द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं, जिनमें से दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वह श्रृंखला अपने नाम कर लेगी। दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में भारत को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था और अब वह वनडे सीरीज में हार से बचना चाहेगी।
भारत का द्विपक्षीय वनडे रिकॉर्ड
अगस्त 2024 , श्रीलंका दौरा
- तीन मैचों की सीरीज
- भारत 0-2 से हारा
जनवरी 2025 , इंग्लैंड बनाम भारत (घरेलू सीरीज)
- भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की
- टीम का आत्मविश्वास बढ़ा
अक्टूबर 2025 — ऑस्ट्रेलिया दौरा
- भारत 1-2 से सीरीज हारा
इन परिणामों के बाद गंभीर की कोचिंग पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। आज का निर्णायक मुकाबला तय करेगा कि भारत अपने वनडे प्रदर्शन में सुधार ला पाता है या नहीं, या फिर टीम के खाते में एक और निराशा जुड़ जाएगी।
























