प्रधानाचार्य अमित सिंह ने पहल को बताया सराहनीय
अमेठी,संवाददाता : क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज, रामगंज में शुक्रवार को छात्रों को स्वेटर वितरित किए गए। प्रबंधक कृष्ण मुरारी सिंह ने कुल 400 गरीब छात्रों को स्वेटर प्रदान किए। स्वेटर पाकर छात्रों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

प्रबंधक ने बताया कि संस्था में प्रतिवर्ष इसी तरह ज़रूरतमंद छात्रों को स्वेटर वितरित किए जाते हैं। प्रधानाचार्य अमित सिंह ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि समाज हित के ऐसे कार्यों के लिए सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हौसिला सिंह ने कहा कि समिति सदैव समाज सेवा संबंधी गतिविधियों के लिए तत्पर रहती है।कार्यक्रम में अध्यक्ष हौसिला सिंह, प्रधानाचार्य अमित सिंह, उप प्रबंधक अरविंद सिंह, श्याम प्रताप सिंह तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।






















