इस खिलाड़ी को किया ड्रॉप, युवा धुरंधर की धांसू वापसी पक्की
दिल्ली संवाददाता : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज अब अंतिम और सबसे रोमांचक पड़ाव पर खड़ी है। विशाखापत्तनम के मैदान पर होने वाला तीसरा मुकाबला दोनों पक्षों के लिए ‘जीतो या घर जाओ’ वाली चुनौती बन चुका है। पहले वनडे में शानदार जीत के बाद दूसरे मैच में भारत को करारी हार झेलनी पड़ी, जब साउथ अफ्रीका ने 359 रनों का विशाल स्कोर मात्र 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ऐसे में कप्तान केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टोली पर दबाव चरम पर है, और जीत की राह में बड़े सुधार की घंटी बज चुकी है।गेंदबाजी इकाई की सबसे गहरी दरारदूसरे वनडे में भारत की गेंदबाजी पूरी तरह ढह गई, खासकर पेसर प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन यादगार रहा। उन्होंने महज 8.2 ओवरों में 85 रन बिना किसी विकेट के लुटा दिए, जो पूरे सीरीज में उनके निराशाजनक फॉर्म का आईना था। लगातार रन खाने और दबाव न बना पाने से चयनकर्ताओं के सब्र का बांध टूट चुका है। एक्सपर्ट्स और टीम प्रबंधन के बीच सहमति बन चुकी है कि इस ‘डू-ऑर-डाई’ क्लैश में प्रसिद्ध को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
ऑलराउंडर का धमाकेदार डेब्यू तय
खबरों के मुताबिक, प्रसिद्ध की जगह युवा सनसनी नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिलना तय माना जा रहा है। घरेलू मैदानों पर लोहा मनवा चुके नितीश डेथ ओवर्स में आग उगलने के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखाने में माहिर हैं। विशाखापत्तनम की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर ऐसे बहुमुखी खिलाड़ी की कमी खल रही थी, जो निचले क्रम को ताकत दे और गेंदबाजी में छठा विकल्प बन सके।पिछले दो मैचों में भारत को अंतिम ओवर्स में रनों की किल्लत झेलनी पड़ी, जिसने मैच का रुख मोड़ दिया। नितीश की एंट्री से बल्लेबाजी की गहराई बढ़ेगी, टीम बैलेंस मजबूत होगा और चेज या डिफेंड दोनों में संतुलन आएगा।
नई गेंदबाजी तिकड़ी का खतरनाक मिश्रणप्रसिद्ध के बाहर होने पर भारत की बोलिंग यूनिट कुछ इस तरह ढल सकती है: अर्शदीप सिंह की स्विंग, हर्षित राणा की आक्रामकता, कुलदीप यादव की लेग-स्पिन जादूगरी, रविंद्र जडेजा की कसी हुई लाइन, वाशिंगटन सुंदर की ऑफ-स्पिन चालाकी और नितीश का अतिरिक्त पंच। यह कांबिनेशन न सिर्फ गेंदबाजी को संभालेगा, बल्कि बल्लेबाजी को भी मजबूत बुनियाद देगा।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.





















