निरीक्षण में कमी मिलने पर तत्काल सुधार के आदेश
लखनऊ, संवाददाता : पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रदेश के सभी गोआश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए बुधवार को अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से गोशालाओं का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक सुविधाएँ पूरी तरह उपलब्ध हों।
मंत्री ने निर्देश दिया कि प्रत्येक गोआश्रय में प्रकाश और सोलर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था हो। गोवंश के लिए हरा चारा, ठंड से बचाव के साधन, तिरपाल, औषधियाँ और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता बाधित नहीं होनी चाहिए। साथ ही, सभी गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह क्रियाशील रहें तथा ड्रोन से निगरानी की संभावनाओं पर भी विचार किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जहाँ भी कमियाँ पाई गई हैं, वहां संबंधित अधिकारियों को तत्काल व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि ठंड के कारण किसी भी गोवंश की मृत्यु न होने पाए। पशुचिकित्साधिकारियों को गोआश्रयों में जाकर गोवंश के स्वास्थ्य, चिकित्सा और औषधि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि दुग्ध समितियों का संचालन किसी भी परिस्थिति में बाधित नहीं होना चाहिए। उनका संचालन सुव्यवस्थित और सुनियोजित तरीके से किया जाए। धर्मपाल सिंह ने यह भी जोर देकर कहा कि निराश्रित गोवंश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। प्रशासनिक एवं स्थानीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर गोशालाओं की व्यवस्थाओं में कमी न रहे।























