मिल सकती है किसी महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी
लखनऊ, संवाददाता : लखनऊ जोन के एडीजी सुजीत पांडेय को डीजी पद पर प्रोन्नत मिलने के बाद नए एडीजी को लेकर तो चर्चाएँ शुरू ही हो गई हैं। साथ ही सुजीत पांडेय को भी किसी महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है। उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जो उनकी उत्कृष्ट सेवा और नेतृत्व को दर्शाता है। वे लखनऊ कमिश्नरेट के प्रथम पुलिस कमिश्नर के साथ प्रयागराज जोन व पीएसी मुख्यालय में एडीजी के पद पर भी शानदार कार्य कर चुके हैं।
केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के दौरान सीबीआई अकादमी के निदेशक और मुंबई में पुलिस अधीक्षक (एसपी) रहे। वे वाराणसी, मुरादाबाद, मैनपुरी और बुलंदशहर सहित कई जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के रूप में कार्य कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने कोसोवो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन (UN Peacekeeping Mission) में भी भाग लिया, जहां उन्होंने नकली मुद्रा के खिलाफ अभियानों का नेतृत्व किया। सुजीत पांडेय प्रशासनिक दक्षता, जमीनी अनुभव और अंतरराष्ट्रीय पुलिसिंग के विशेषज्ञ माने जाते हैं।























