लंभुआ कस्बे के पुरानी तहसील गेट के सामने हुआ हादसा
सुलतानपुर, संवाददाता : मोरंग से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक श्रमिक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा लंभुआ कस्बे में पुरानी तहसील गेट के सामने हुआ। मृतक की पहचान नीरज पुत्र जियालाल, निवासी गोसाई का पूरा (गांधीनगर), नगर पंचायत लंभुआ के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, नीरज ट्रैक्टर पर बैठकर जा रहा था कि अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ा और ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आ गया। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
























