आरोपित शिक्षिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पर अड़े परिजन व छात्राएं
(शुकुल बाजार),अमेठी ,संवाददाता : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षिकाओं पर गंभीर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए कहा कि नीतू श्रीवास्तव जाति सूचक गलियां दी व नाम काट देने की धमकी दी। छात्राओं का यहां तक कहना है कि आवासीय विद्यालय छात्राओं को मानसिक प्रताड़ना करती रहती हैं। थानाध्यक्ष को परिजन राहुल बौद्ध ने प्रार्थना पत्र सौंपा है। आरोप लगाया कि विद्यालय में तैनात शिक्षिका नीतू श्रीवास्तव उन्हें व अन्य बच्चियों को लगातार प्रताड़ित करती हैं। जिसको लेकर परिजन ने थाने पर प्रदर्शन किया एवं रोड जाम कर दिया।
छात्राओं का आरोप है कि दोनों शिक्षिकाएँ सहपाठी छात्राओं को उकसाकर उनसे गाली-गलौज और मारपीट करवाती हैं, जिससे वे शांति से पढ़-लिख नहीं पा रहीं। प्रार्थना पत्र में छात्राओं ने यह भी कहा कि शिक्षिकाओं का विद्यालय की प्रिंसिपल से मनमुटाव चल रहा है, और इसका असर वे बच्चों पर निकाल रही हैं। छात्राओं के अनुसार, हाल ही में हुई जांच में उन्होंने सही जानकारी दी थी, जिसके कारण शिक्षिकाएँ उनसे बदले की भावना रखती हैं इस मौके पर मामला शांत कराने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र शुक्ला व थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा साथ में उपस्थित विक्रमादित्य तिवारी ने धरना प्रदर्शन शांत कराने पर लगे रहे। इस सम्बन्ध मे बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि मामला को देखते हुए जांच की हर पहलुओं को ध्यान में लिया जा रहा है पीड़ित परिजन के तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
























