अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित
सुलतानपुर,संवाददाता : पुलिस विभाग में लेखाकार के पद पर कार्यरत राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव अधिवर्षता आयु पूर्ण कर शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्ति अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह की ओर से उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम के दौरान एएसपी ने श्रीवास्तव की लंबी सेवा अवधि, उनके अनुशासित कार्य, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता की प्रशंसा की। उन्हें विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
अधिकारी और कर्मचारियों की मौजूदगी में हुआ सम्मान समारोह
विदाई समारोह के दौरान प्रतिसार निरीक्षक, कार्यालय स्टाफ तथा अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने श्रीवास्तव के शांत स्वभाव, परिश्रम और विभाग के प्रति समर्पण की सराहना की तथा उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।























