एसआइआर को लेकर दिखे गंभीर, कहा जो नहीं भरेगा फॉर्म राशन कार्ड से कट जाएगा नाम

लखनऊ,संवाददाता : विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) को लेकर फैजुल्लागंज के अधिकांश वार्डों में मतदाता गंभीर नहीं दिख रहे हैं। बीएलओ अंजू द्विवेदी, संगीता कुमारी, मधु शुक्ला का कहना है कि अधिकांश मतदाता फॉर्म घर ले जाकर जमा करने ही नहीं आ रहे हैं। सिर्फ सात दिन शेष हैं। पांच दिसंबर तक सभी फाॅर्म जमा करने हैं। ऐेसे में क्षेत्रीय पार्षद प्रदीप शुक्ला (टिंकू) ने मोर्चा संभाला। वे मौके पर ही जरूरी जानकारी लेकर मतदाताओं से फॉर्म भरवाते नजर आए। उन्होंने बताया कि शनिवार से स्पीकर के माध्यम से मतदाताओं से जल्द से जल्द फॉर्म जमा करने की अपील करेंगे। उनका कहना है कि यह समस्या सिर्फ भरतनगर नहीं नायकनगर, अग्रसेननगर, प्रियदर्शनी कॉलोनी समेत कई मोहल्लों की है। पार्षद का कहना है कि जो मतदाता राशन के हकदार हैं और वे नियत तिथि तक फॉर्म जमा नहीं करेंगे उनका राशन भी कट जाएगा। भरतनगर के जिन मतदाताओं ने अब तक फॉर्म नहीं भरा है वे पानी की टंकी के पास मौजूद अपने बीएलओ से फॉर्म प्राप्त कर भर सकते हैं।
आधे फॉर्म ही कर सकें हैं जमा
बीएलओ संगीता देवी, अंजू द्विवेदी, तारा देवी, मधु शुक्ला का कहना है कि करीब 800-800 फाॅर्म बांटे हैं, जिनमें मतदाताओं ने अभी तक आधे संख्या में ही फॉर्म जमा किए हैं। इससे जागरुकता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
जिनका लिस्ट में नाम नहीं वे महीनेभर बाद बन सकते हैं मतदाता-
पार्षद प्रदीप शुक्ला ने बताया कि जिनका वोटर लिस्ट में किन्हीं कारणों से नाम नहीं है, वे महीनेभर बाद अपना नाम अपडेट करा सकते हैं। अगर कोई समस्या आए तो पार्षद कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
यह है प्रक्रिया-
पांच दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाएंगे।
नौ दिसंबर को सूची प्रकाशित की जाएगी।
दावे व आपत्तियां आठ जनवरी तक प्राप्त की जाएंगी। निस्तारण 31 जनवरी तक पूरा होगा।
अंतिम सूची सात फरवरी तक प्रकाशित होगी।























