सपा प्रमुख बोले, मृतक परिवारों को एक करोड़ मुआवजा दे चुनाव आयोग
लखनऊ, संवाददाता : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि एसआईआर कार्य में लगातार दिए जा रहे असंभव लक्ष्यों के कारण बीएलओ कर्मचारियों पर मानसिक दबाव बढ़ता जा रहा है। इससे कई कर्मचारी गंभीर तनाव की स्थिति में हैं और कुछ को जान देने तक की नौबत आ रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि एसआईआर प्रक्रिया में मृत कर्मचारियों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। साथ ही, सपा खुद दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता पीड़ित परिवारों को देगी।
गुरुवार को जारी बयान में अखिलेश यादव ने एसआईआर प्रक्रिया को अमानवीय और निंदनीय बताया तथा भाजपा सरकार और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नई नौकरियाँ नहीं दीं, बल्कि मौजूदा नौकरी करने वालों के लिए परिस्थितियाँ इतनी कठिन बना दी हैं कि कर्मचारी हताश होकर इस्तीफा देने या आत्मघाती कदम उठाने को विवश हो रहे हैं।
सपा प्रमुख ने स्पष्ट कहा कि बीएलओ को किसी भी गलती के लिए दोषी ठहराना न्यायसंगत नहीं है। उनके अनुसार, एसआईआर की जटिल और त्रुटिपूर्ण प्रक्रिया न सिर्फ कर्मचारियों बल्कि मतदाताओं का भी अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा व्यापक स्तर पर वोट कटवाने की साजिश में लगी हुई है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रक्रिया की अव्यवस्थित पद्धति को लेकर जनता में आक्रोश चरम पर है। सपा हर बीएलओ के साथ खड़ी है और उनके अधिकारों तथा सम्मान की लड़ाई जारी रखेगी।
























