हस्ताक्षरित बल्ला भेंट, प्रधानमंत्री ने खिलाई खिलाड़ियों को मिठाई
नई दिल्ली,संवाददाता : भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने नेपाल को हराकर इतिहास रचते हुए पहला ब्लाइंड टी20 विश्व कप अपने नाम किया। इस शानदार उपलब्धि के बाद टीम की सभी खिलाड़ियों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जहाँ प्रधानमंत्री ने उन्हें उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।
मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों और विश्व कप ट्रॉफी के साथ समूह फोटो खिंचवाई। खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को अपना हस्ताक्षरित बल्ला भेंट किया, वहीं पीएम ने भी एक गेंद पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने एक-एक कर सभी खिलाड़ियों से बातचीत की और विश्व कप से जुड़े अनुभव सुने। मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया।
भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में नेपाल को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता। कोलंबो में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। नेपाल ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 114 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने मात्र 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
इससे पहले भारतीय महिला ओडीआई टीम ने 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना पहला वनडे विश्व कप जीता था। सिर्फ 21 दिन बाद दृष्टिबाधित महिला टीम की यह बड़ी जीत भारतीय क्रिकेट के बढ़ते वैश्विक दबदबे को दर्शाती है।
भारत ने टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए एक भी मैच नहीं हारा। लीग चरण में टीम ने श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, अमेरिका और पाकिस्तान को बड़ी बढ़त से हराया। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात दी और फाइनल में नेपाल को हराकर चैंपियन बनी। टूर्नामेंट की शुरुआत 21 नवंबर को भारत में हुई थी, जिसमें भारत के साथ नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने हिस्सा लिया।























