बढ़ते आतंकी हमलों के बीच पाकिस्तान में सुरक्षा हालात और बिगड़े
लखनऊ,संवाददाता : पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद का सबसे बड़ा वैश्विक हॉटस्पॉट माना जाता है। पाकिस्तान में आतंकियों को वर्षों तक मिला संरक्षण अब उसी देश के लिए अभिशाप बन गया है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि आए दिन सेना, पुलिस और आम जनता पर हमले होते रहते हैं। इसी बढ़ते आतंकी खतरे के बीच पाकिस्तानी सेना देशभर में अभियान चला रही है। सोमवार को सेना ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।
22 आतंकियों का सफाया
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, सेना ने खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू ज़िले के ख्वारिज इलाके में आतंकियों के ठिकाने पर अचानक हमला किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से आतंकी घबरा गए और जवाब देने का मौका भी नहीं मिला। सेना ने इस सैन्य अभियान में 22 आतंकियों को मार गिराया।
























