हर फरियादी तक पहुँचे मुख्यमंत्री, मौके पर दिया समाधान का आश्वासन
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जनता दर्शन में लोगों द्वारा बताई गई किसी भी समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराया जाए। यह जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई। सरकारी आवास पर आयोजित जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 52 से अधिक फरियादी पहुँचे। मुख्यमंत्री स्वयं हर फरियादी के पास गए, उनकी समस्याएँ सुनीं और तत्काल निराकरण के निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारियों और एसपी को स्पष्ट निर्देश
सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को आदेश दिया कि— पीड़ितों की शिकायतें जनपद स्तर पर ही सुनी जाएँ, निर्धारित समय सीमा में निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, सभी विभाग संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्रवाई करें । उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्या समाधान में किसी प्रकार की देरी अस्वीकार्य है। जनता दर्शन में फरियादियों के साथ पहुँचे बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्नेहपूर्वक दुलारा और उन्हें चॉकलेट दी।
























