वी आर लॉजिस्टिक्स, लुधियाना (पंजाब) के सौजन्य से सेवा भावना के तहत सामग्री वितरण

अमेठी,संवाददाता : “सेवा परमो धर्मः, नर सेवा नारायण सेवा” की भावना को साकार करते हुए स्वामी परमहंस महाराज टीकरमाफी, अमेठी में अध्ययनरत वेद–वेदांग एवं सनातन धर्म की शिक्षा ग्रहण करने वाले 150 छात्रों को गद्दे, कंबल और ऊनी बेडशीट वितरित किए गए।

यह वितरण कार्यक्रम रमेश द्विवेदी, घूरे का पुरवा सिंगठी, तथा वी आर लॉजिस्टिक्स, लुधियाना (पंजाब) के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें 150 गद्दे, 150 कंबल और 150 ऊनी बेडशीट छात्रों को प्रदान की गईं। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर टीकरमाफी आश्रम एवं विद्यालय प्रबंधक स्वामी 1008 श्री हरि चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज, श्री बृजेंद्र बहादुर सिंह, डॉ. अनिल पांडेय व्यास जी, अंबिका प्रसाद पांडेय गुरुजी, डॉ. सुधाकर सिंह, आचार्य अंकित राज उपाध्याय, आचार्य कपिल द्विवेदी, डॉ. नीरव पांडेय, सूरज यादव, लवकुश यादव, ज्ञानचंद्र पांडेय, श्री हर्ष चैतन्य जी महाराज, देवराज उपाध्याय, डॉ. संदीप चौरसिया सहित अन्य सभी आचार्यगण उपस्थित रहे।






















