चालीसा से भक्तों पर प्रकट होती है हनुमान जी की विशेष कृपा
डॉ. उमाशंकर मिश्र,लखनऊ : हनुमान चालीसा एक अत्यंत पवित्र स्तोत्र है, जो भगवान हनुमान को समर्पित है. इस भक्ति स्तोत्र का रोजाना पाठ करने से न केवल मानसिक शांति मिलती है, बल्कि यह अनेक आध्यात्मिक लाभ भी देता है. संत तुलसीदास द्वारा रचित यह प्रार्थना भगवान हनुमान की महानता, भक्ति और नि:स्वार्थ सेवा की प्रतीक है. जानिए हनुमान चालीसा का जाप करने के क्या लाभ हैं.
1. बुरी आत्माओं से रक्षा
हनुमान जी अत्यंत पराक्रमी और निर्भय माने जाते हैं। हनुमान चालीसा का नियमित पाठ नकारात्मक ऊर्जा और भय को दूर करता है। जिन लोगों को रात में डर या मन में अशांति रहती है, उन्हें प्रतिदिन इसका पाठ करना लाभदायक होता है।
2. पापों से मुक्ति
अनजाने में या कभी-कभी जानबूझकर भी हमसे गलतियाँ हो जाती हैं। हनुमान चालीसा का पाठ मन को पवित्र करता है और कर्मों की क्षमा हेतु मार्ग देता है। मान्यता है कि रात में 8 बार हनुमान चालीसा पढ़ने से पापों का क्षय होता है।
3. जीवन की बाधाएँ दूर हों
जो व्यक्ति रात्रि में श्रद्धा से हनुमान चालीसा पढ़ता है, उसे हनुमान जी की कृपा और सुरक्षा प्राप्त होती है। बचपन से यह शिक्षा दी जाती है कि मन अशांत हो या भय लगे तो हनुमान चालीसा पाठ करें—यह मन को शांति और संबल देता है। यह भी माना जाता है कि इससे शनि एवं साढ़े साती के प्रभाव कम होते हैं।
हनुमान-चालीसा व्यक्ति के भीतर स्थित बल, बुद्धि और भक्ति को जागृत करती है। इसके नियमित पाठ और मनन से व्यक्ति अपनी क्षमताओं और कर्तव्यों का बेहतर आकलन कर पाता है।
4. साढ़े साती का प्रभाव कम होता है
पुराणों में वर्णन है कि हनुमान जी ने एक बार शनि देव को संकट से बचाया था। इससे प्रसन्न होकर शनि देव ने वचन दिया कि वे हनुमान भक्तों को कष्ट नहीं देंगे। इसीलिए हनुमान चालीसा का पाठ साढ़े साती एवं शनि की पीड़ा कम करने में अत्यंत प्रभावी माना जाता है।




















