सूचना पर पहुंची पुलिस ने किया मौके का निरीक्षण
अटरिया, संवाददाता : जनपद के लखनऊ–सीतापुर मार्ग पर अटरिया थाना क्षेत्र में लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, एक डीसीएम गाड़ी में पंचर होने पर वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया गया था। इसी दौरान सुबह बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और चालक को धमकाकर ₹32,000 नगद व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
तलाश के लिए टीमें गठित
घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
























