जानवी बनी सेकंड लार्जेस्ट गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर
चंडीगढ़, संवाददाता : चंडीगढ़ की सत्रह वर्षीय जानवी जिंदल अब भारत की दूसरी सबसे अधिक गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने वाली स्पोर्ट्सपर्सन बन गई हैं। जानवी के नाम अब तक 11 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं, जबकि उनसे आगे केवल क्रिकेट आइकॉन सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 19 रिकॉर्ड हैं।
इसके साथ ही जानवी देश की सबसे अधिक विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली महिला खिलाड़ी भी बन चुकी हैं। जानवी की सफलता की सबसे बड़ी खासियत उनकी जर्नी है। उनके पास न कोई कोच था, न कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग सेंटर। उन्होंने घर पर बनाए गए साधनों, उपलब्ध संसाधनों और यूट्यूब ट्यूटोरियल्स की मदद से ट्रेनिंग शुरू की। कभी फुटपाथ पर तो कभी गली-मोहल्लों में अभ्यास करते हुए उन्होंने धीरे-धीरे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। जानवी ने फ्रीस्टाइल स्केटिंग को अपने अंदाज़ में नया रूप दिया है। उन्होंने स्केटिंग में भांगड़ा के ताल और योगा की लचीलापन जोड़कर एक अनोखी परफ़ॉर्मेंस स्टाइल तैयार की, जिसने दर्शकों और जजों दोनों का ध्यान खींचा।
राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने कई मेडल हासिल किए और इस कम चर्चित खेल को नई दिशा दी। जानवी की कहानी मेहनत, जुनून और आत्मविश्वास की मिसाल है, जो साबित करती है कि बड़े सपनों की उड़ान साधारण जगहों से भी शुरू हो सकती है।
























