ईमानदारी से काम करें तो परिवर्तन निश्चित , रक्षा मंत्री
लखनऊ,संवाददाता : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद रक्षा मंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह शनिवार को राजधानी पहुंचे। एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
सदर बाजार स्थित संस्कृत पाठशाला महाविद्यालय में वरिष्ठ कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यह जीत सिर्फ चुनावी सफलता नहीं, बल्कि भारतीय राजनीति में बड़ा बदलाव है। उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 में उत्तर प्रदेश में भी बिहार जैसा परिणाम दोहराया जाएगा।
“जाति–मजहब की राजनीति अब नहीं चलेगी”
राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार की जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। बिहार चुनाव के नतीजों ने साबित किया है कि जनता अब जाति-मजहब की राजनीति को स्वीकार नहीं करती। जनता सुशासन और देशभक्ति के साथ है।” “भाजपा सरकार बनाने की नहीं, देश बनाने की राजनीति करती है।”
छावनी परिषद चुनाव होगा
रक्षा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2015 के बाद से छावनी परिषद चुनाव नहीं हो पाए हैं, परंतु “चुनाव अवश्य होगा, केवल कुछ कारणों से स्थगित हुआ था।”
लखनऊ के विकास पर बोले—“राजधानी की तस्वीर बदली”
राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले दस वर्षों में लखनऊ का तेज विकास हुआ है। उन्होंने कहा—ईमानदारी से काम करें तो परिवर्तन निश्चित होता है। आगे बोले ”GST में कमी से जनता को राहत और अर्थव्यवस्था को गति मिली है।
भारत के हथियारों की वैश्विक मांग
रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में प्रगति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि लखनऊ में तैयार हो रही ब्रह्मोस मिसाइल ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ में अपनी क्षमता साबित की। दुनिया भर में भारत में बने हथियारों की मांग बढ़ रही है।
रविवार को भी रक्षा मंत्री विभिन्न सामाजिक और संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।






















