दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत की पकड़ मजबूत
कोलकाता, संवाददाता : रवींद्र जडेजा (4 विकेट) और कुलदीप यादव (2 विकेट) की घातक स्पिन गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में महज़ 93 रन पर सात विकेट पर समेट कर मैच में मजबूत स्थिति हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका फिलहाल 63 रन की बढ़त के साथ क्रीज पर है और उसके तीन विकेट बाकी हैं।
भारतीय स्पिनरों का दक्षिण अफ्रीका पर कहर
दूसरी पारी में उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत एक बार फिर बेहद खराब रही। जडेजा ने 29 रन पर 4 विकेट लेकर मेहमान टीम की रीढ़ तोड़ दी, जबकि कुलदीप ने 12 रन पर 2 और अक्षर पटेल ने 30 रन पर 1 विकेट चटकाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेम्बा बावुमा ने नाबाद 29 रन बनाए, जबकि मार्को यानसन (13), रायन रिकलटन (11) और वियान मुल्डर (11) दहाई तक पहुंचने वाले बल्लेबाज़ रहे। स्टंप्स पर बावुमा के साथ कॉर्बिन बॉश 1 रन बनाकर क्रीज पर थे।
मैच के दूसरे दिन गिरे कुल 15 विकेट
शनिवार का दिन गेंदबाजों के नाम रहा। कुल 15 विकेट गिरे और भारत के लिए जीत की खुशबू साफ दिखने लगी है। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त हासिल की थी।





















