सीओ और इंस्पेक्टर सिधौली ने प्रदर्शनी देख बच्चों का हौसला बढ़ाया

सिधौली, संवाददाता : नेशनल इंटर कॉलेज, सिधौली में 14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर छात्रों ने पर्यावरण, जल शोधन, वर्षा जल संचय, वायु प्रदूषण, सोलर एनर्जी सहित अनेक विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए। वाणिज्य वर्ग के छात्रों ने भी आकर्षक मॉडल प्रदर्शित किए, जबकि छात्राओं द्वारा लगाए गए खान-पान स्टॉल मेले का मुख्य आकर्षण रहे।मेले में बच्चों का उत्साह देखने लायक था, जिसमें अध्यापकों का मार्गदर्शन और सहयोग महत्वपूर्ण रहा।
कार्यक्रम का समापन कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य राजीव मिश्रा ने संपूर्ण स्टाफ और मैनेजिंग डायरेक्ट नवनीत मिश्रा के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से अगले वर्ष भी यह आयोजन और अधिक भव्य रूप में संपन्न होगा।
























