लंभुआ क्षेत्र के पटखौली गांव के पास हुआ हादसा
सुल्तानपुर, संवाददाता : पटखौली गांव के जंगल के पास मंगलवार की शाम सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से बाइक टकरा जाने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उसे लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर किया गया।
इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल निवासी बेदुपारा के रूप में हुई है। बताया गया कि राहुल अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।























