बोले उनका अनुभव और फॉर्म टीम के लिए बेहद अहम
कोलकाता, संवाददाता : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हाल ही में किया गया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा बयान दिया है। गांगुली ने कहा कि शमी को सभी फॉर्मेट में राष्ट्रीय टीम में वापसी का मौका मिलना चाहिए, क्योंकि वह पूरी तरह फिट हैं और शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
“शमी फिट हैं और शानदार फॉर्म में हैं” — गांगुली
गांगुली ने कहा, “मोहम्मद शमी असाधारण रूप से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वह फिट हैं और हमने रणजी ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन में यह देखा है। उन्होंने अकेले दम पर बंगाल को जीत दिलाई है। ”पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि ऐसा लगता है सेलेक्टर्स अब शमी से आगे की सोच रहे हैं, जबकि उनका अनुभव और फॉर्म टीम के लिए बेहद अहम है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता, जबकि दूसरा 22 नवंबर से केप टाउन में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारत की टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है। हालांकि चयनकर्ताओं ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया है।























