राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान के लिए बनाए गए हैं 45,399 केंद्र
पटना, संवाददाता : बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया। राज्यभर में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। कई मतदान केंद्रों पर सुबह छह बजे से ही लोगों की लंबी कतारें लग गईं। आखिरी चरण में कुल 122 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जहां 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान के लिए 45,399 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 40,073 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दिल्ली में सोमवार शाम हुए ब्लास्ट के बाद बिहार पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मतदान के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है। राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है और वाहनों की सघन जांच की जा रही है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जैसे नेपाल सीमा से सटे जिलों में विशेष चौकसी बरती जा रही है।
कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
अंतिम चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों की साख दांव पर लगी है। इनमें प्रमुख नाम शामिल हैं: बिजेंद्र प्रसाद यादव (सुपौल), प्रेम कुमार (गया टाउन), रेनू देवी (बेतिया), नीरेज कुमार सिंह ‘बबलू’ (छातापुर), लेशी सिंह (धमदहा), शीला मंडल (फुलपरास), जामा खान (चैनपुर) पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी कटिहार सीट से लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने के लिए मैदान में हैं।
प्रमुख मुकाबले और सीटें
कटिहार जिले की बलरामपुर और कदवा सीटों पर भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। भाकपा (माले) लिबरेशन के महबूब आलम (बलरामपुर) कांग्रेस के शकील अहमद खान (कदवा) दोनों नेता लगातार तीसरी बार जीत की कोशिश में हैं। इसके अलावा एनडीए के घटक दल ‘हम’ (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) की सभी छह सीटों पर इसी चरण में मतदान हो रहा है — जिनमें इमामगंज, बाराचट्टी, टेकारी और सिकंदरा जैसी सीटें प्रमुख हैं।
मतदाताओं में दिखा उत्साह
सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलीं। जहानाबाद, गया, मधुबनी और कटिहार जैसे जिलों में बड़ी संख्या में महिला मतदाता भी मतदान केंद्रों पर पहुंचीं। चुनाव आयोग के अनुसार, पहले दो घंटे में औसतन 14 से 16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, और दोपहर तक मतदान में और तेजी आने की उम्मीद है।






















