बोला रकम नहीं दी गई तो परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा।
जयपुर, संवाददाता : राजधानी जयपुर के वैशाली नगर क्षेत्र में रहने वाले 79 वर्षीय बुजुर्ग डॉक्टर को विदेशी नंबर से फोन कर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने धमकी दी कि यदि रकम नहीं दी गई तो “परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा।”फोन आने के बाद से डॉक्टर और उनका परिवार दहशत में है। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट वैशाली नगर थाने में दर्ज कराई है।
दो दिन में सात बार आया फोन
पीड़ित डॉक्टर के अनुसार, 6 नवंबर को दोपहर 4:37 से 4:45 बजे के बीच उनके मोबाइल पर अनजान अंतरराष्ट्रीय नंबर से पांच कॉल आए, जिन्हें उन्होंने रिसीव नहीं किया। इसके बाद 7 नवंबर की सुबह करीब 9:30 बजे फिर उसी तरह का कॉल आया, जिसे उन्होंने अनदेखा किया। लेकिन 8 नवंबर की दोपहर 1:24 बजे जब उसी नंबर से दोबारा कॉल आया, तो उन्होंने कॉल रिसीव कर लिया।
कॉल रिसीव करते ही मिली धमकी
जैसे ही बुजुर्ग डॉक्टर ने कॉल उठाया, कॉल करने वाले ने सीधे धमकी देते हुए कहा —“अगर 25 लाख रुपये नहीं दिए तो तुम्हारे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा।”डॉक्टर ने तत्काल कॉल काट दिया और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
पुलिस के अनुसार, यह कॉल अंतरराष्ट्रीय नंबर से किया गया है, जिसकी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। साइबर सेल की टीम भी जांच में जुट गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं कॉल किसी VOIP एप या इंटरनेट कॉलिंग सर्विस के माध्यम से तो नहीं की गई।






















