दस दिनों में तीस रैलियां और एक रोड शो
लखनऊ, संवाददाता : बिहार विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनडीए के सबसे लोकप्रिय और सर्वाधिक मांग वाले स्टार प्रचारक के रूप में उभरे हैं। मात्र 10 दिनों के भीतर योगी आदित्यनाथ ने 30 जनसभाएं और एक भव्य रोड शो कर भाजपा, जदयू, लोजपा (रा), हम और राष्ट्रीय लोकमोर्चा के 43 प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया।
योगी आदित्यनाथ ने बिहार में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत 16 अक्टूबर से की थी। पहले ही दिन उनका रोड शो दरभंगा में चर्चा का विषय बन गया, जहां उमड़ी हजारों की भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया। जनसभाओं में लोगों की उत्सुकता का आलम यह रहा कि भीड़ छतों, दीवारों और पेड़ों पर चढ़कर “बुलडोजर बाबा” की एक झलक पाने को बेताब दिखाई दी।
सुशासन बनाम जंगलराज का संदेश
अपनी हर सभा में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सुशासन मॉडल और जीरो टॉलरेंस नीति को बिहार के मतदाताओं के सामने उदाहरण के रूप में रखा। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके शासन में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर रहा, जबकि भाजपा सरकार ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की।
मुख्यमंत्री ने की लोगों से अपील
योगी ने लोगों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुभव पर भरोसा रखें। उन्होंने कहा कि एनडीए की जीत ही बिहार को आगे बढ़ाने की गारंटी है।






















