ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने एक बार फिर लहराया अपनी श्रेष्ठता का परचम
लखनऊ, संवाददाता : राजधानी लखनऊ के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता का परचम लहराया। 41वीं सब-जूनियर, 9वीं कैडेट और 42वीं यूपी स्टेट सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ की टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। खिलाड़ियों ने कुल 28 स्वर्ण, 35 रजत और 32 कांस्य पदक जीतकर प्रदेशभर में अपनी ताकत का लोहा मनवाया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में और लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के आयोजन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में संपन्न हुई।
आगरा उपविजेता, गोरखपुर तीसरे स्थान पर
इस चैंपियनशिप में आगरा की टीम ने 7 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर उपविजेता का स्थान हासिल किया, जबकि गोरखपुर ने 7 स्वर्ण, 5 रजत और 5 कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को मिला सम्मान
समापन समारोह में मुख्य अतिथि कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक नरेंद्र सक्सेना ने पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया और लखनऊ टीम को विजेता ट्रॉफी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू ने की, जबकि सचिव राजकुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष आनंद मणि जुगरान, संयुक्त सचिव मोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।






















