अपनी बात पर अड़े है एशिया क्रिकेट काउंसिल अध्यक्ष मोहसिन नकवी
लखनऊ संवाददाता : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 ट्रॉफी के विवाद को सुलझाने को लेकर मध्यस्थता के लिए एक समिति गठित की है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। बीसीसीआई की ओर से बैठक में यह मुद्दा उठाए जाने के बाद आईसीसी ने दोनों देशों के बीच विवाद आपसी सहमति से सुलझाने की बात कही है। ज्ञात हो कि दोनों ही अपने-अपने रुख पर अड़े हुए हैं। ऐसे में आईसीसी ने शुक्रवार को अपनी बैठक में फैसला किया कि ओमान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पंकज खिमजी, जिन्हें दोनों बोर्डों का करीबी माना जाता है वह समिति के अध्यक्ष होंगे।
अपनी बात पर अड़े रहे नकवी
दरअसल, टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुख और एशिया क्रिकेट काउंसिल अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत को ट्रॉफी नहीं दी, क्योंकि विजेता टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था।
सूर्या अन्य किसी एसीसी अधिकारी के हाथ से ट्रॉफी लेने को तैयार थे, लेकिन उधर नकवी ने इस अपनी नाक का सवाल बना लिया। शुक्रवार को बैठक में शामिल हुए नकवी इस बात पर अड़े रहे कि एसीसी अध्यक्ष होने नाते सिर्फ वही ट्रॉफी सौंपेंगे।























