कैमरे की निगरानी में रहेगा सामान, यूपीआई से कर सकेंगे भुगतान
अयोध्या, संवाददाता : यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर डिजिटल लगेज लॉकर सुविधा की शुरुआत की है। इस नई सुविधा का शुभारंभ शुक्रवार को स्टेशन निदेशक अयोध्या धाम कृष्णकान्त की उपस्थिति में एक बालिका रेल यात्री द्वारा किया गया।
स्टेशन निदेशक ने बताया कि यह डिजिटल लॉकर यात्रियों को अपने सामान को सुरक्षित रूप से रखने की सुविधा प्रदान करेगा। डिजिटल लॉकर को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। इसे बुक करने और संचालित करने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और स्वचालित है। लॉकर का दरवाजा यात्री के मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी से ही खुलेगा और बंद होगा। बताया कि लखनऊ मंडल के वाराणसी, लखनऊ तथा प्रयागराज संगम स्टेशनों पर यह सुविधा पहले से उपलब्ध है, और अब अयोध्या धाम स्टेशन भी इस सुविधा से जुड़ गया है।
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर यह सुविधा स्थापित की गई है। कुल 11 लॉकर बॉक्स लगाए गए हैं, जिनमें लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज बॉक्स शामिल हैं। यात्री यूपीआई अथवा किसी डिजिटल माध्यम से भुगतान कर लॉकर बुक कर सकेंगे।






















