आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर ग्रहण किया प्रसाद
अमेठी,संवाददाता : जिले के विकास खंड भादर के त्रिसुंडी गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का समापन बृहस्पतिवार को भंडारे के आयोजन के साथ हुआ। यह कार्यक्रम पंडित जयगोविंद तिवारी के संयोजन में संपन्न हुआ।
कथा के अंतिम दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने भक्ति भाव से कथा श्रवण किया और भगवान के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कथा समापन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें त्रिसुंडी, छीड़ा, आलमपुर, सोनारी, अग्रेसर, विसुनदासपुर, खरगीपुर, मोहनपुर, तिवारीपुर सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

इस दौरान हरिओम तिवारी, आनंदशंकर तिवारी, आशुतोष तिवारी, उमेश तिवारी, बबलू, मोनू समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
























