सरकार बनने के बाद हमलावरों पर बुलडोज़र चलाने की धमकी
बिहार,संवाददाता : लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर कथित आरजेडी समर्थकों ने हमला कर दिया, जिसमें उनकी गाड़ी पर गोबर और चप्पलें फेंकी गईं और पथराव भी हुआ, जिस पर सिन्हा ने सरकार बनने पर हमलावरों पर बुलडोजर चलाने की धमकी दी।
बिहार में विधानसभा चुनावों की शुरुआत हो चुकी है और कल 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले गए है। पहले चरण में 64.46% वोटिंग हुई है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। वोटिंग के दौरान राज्य के अलग अलग हिस्सों से कई चौंकाने वाली खबरें सामने आई। कहीं पर पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले हुए तो कहीं पर लोगों ने वोटों का बहिष्कार कर दिया। ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली खबर लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से सामने आई है। यहां चुनावों के बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री और क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान डिप्टी सीएम की गाड़ी पर गोबर और चप्पलें फेंके गए और उनके काफिले पर पथराव भी हुआ। भाजपा ने राजद पर इस हमले का आरोप लगाया, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री ने सरकार बनने के बाद हमलावरों पर बुलडोज़र चलाने की धमकी भी दे डाली।
बूथ नंबर चार के पास हुई घटना
सिन्हा के साथ यह घटना विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 404 और 405 के पास हुई। वह खोरियारी गांव में प्रवेश कर रहे थे तभी भीड़ ने उनकी कार को घेर लिया, जिसके बाद उन्हें गाड़ी रोकनी पड़ी। सिन्हा का आरोप है कि हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर गोबर और चप्पलें फेंकी। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें गांव में जाने से रोका गया और उनके काफिले पर पथराव भी हुआ और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। सिन्हा का कहना है कि उन्हें, आरजेडी और स्थानीय प्रशासन द्वारा मिल कर बूथ कैप्चर करने की जानकारी मिली थी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्हें गांव में प्रवेश करने से रोका गया और उन पर हमला हुआ।























