भरतनगर में आयोजित नौ दिवसीय भागवत कथा में बीकेटी विधायक श्योगेश शुक्ला हुए शामिल
संवाददाता, लखनऊः लक्ष्मी जी ने पार्वती जी से कहा कि तुम्हारा कष्ट हमसे देखा नहीं जाता। तुम हमारे साथ बैकुंठ चलो और जिन वस्तुओं की आवश्यकता हो उसे और जीवन में अपने दुख को किसी से मत कहो, नहीं तो उपहास के पात्र बनोगी। धर्मानुष्ठान सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीविष्णु महायज्ञ एवं संत सम्मेलन के पांचवे दिवस पर भरत नगर में शाहजहां पुर से पधारे पंडित प्रवीण दीक्षित यह रोचक प्रसंग सुनाया।
गोला से पधारे पंडित पियूष दीक्षित आचार्य जी ने अपने मुखार बिंदु से अमृत की वर्षा एवं श्रोताओं ने कथा अमृत पान किया । बी के टी विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्योगेश शुक्ला जी ने कथा सुनी और वरिष्ठ लोगों को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया। क्षेत्रीय पार्षद प्रदीप शुक्ला उर्फ टिंकू, नागरिक सुरक्षा के श्री कृपाशंकर मिश्रा,अनिल त्रिपाठी संयुक्त सचिव जनादेश पार्टी ने विधायक को भगवान विष्णु का चित्र एवं साल देकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर संरक्षक योगेंद्र दीक्षित ,आलोक मिश्रा, राजेश तिवारी अध्यक्ष, सत्य कुमार तिवारी उपाध्यक्ष ,आशीष पांडेय,अनुराग मिश्रा,आशीष मिश्रा,धर्मेंद्र मिश्रा,रत्नेश,नृपेंद्र त्रिवेदी नागरिक सुरक्षा के डिविजनल वार्डन व सुनील तिवारी , जय प्रकाश शर्मा , सरोज शर्मा,सीमा आनंद,किरण पुष्कर समेत समस्त नागरिक सुरक्षा प्रखंड लोहिया नगर के वार्डेनो के लोग मौजूद रहे।
























