सड़कों की मैकेनिकल सफाई की जा रही है ताकि धूल के कण हवा में न उड़ें
मुरादाबाद,संवाददाता : दिवाली पर हुई जमकर आतिशबाजी के बाद वायु प्रदूषण स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया था। कुछ दिनों तक सुधार के बाद अब एक बार फिर वायु गुणवत्ता बिगड़ने लगी है। मंगलवार की शाम शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ने निर्धारित मानक को पार कर लिया, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इन दिनों कोहरे और धूल के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) के अनुसार, मंगलवार की शाम कांशीराम नगर में AQI 215 और जिगर कॉलोनी में 209 पीजीएम रिकॉर्ड किया गया — जो खराब श्रेणी (ऑरेंज जोन) में शामिल है।
इसके अलावा, दिल्ली रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में AQI 192, बुद्धि विहार में 175, और ईको हर्बल पार्क क्षेत्र में 152 पीजीएम दर्ज किया गया, जो मॉडरेट श्रेणी (येलो जोन) में रहा। वहीं कांठ रोड स्थित सेवायोजन कार्यालय क्षेत्र में AQI 188 तक पहुंच गया। सड़कों पर उड़ती धूल और वाहनों से निकलने वाले धुएं के चलते हवा में प्रदूषण के कण बढ़ गए हैं। स्थिति यह है कि लोगों को खुले में सांस लेने में भी मुश्किल हो रही है। नगर निगम के पर्यावरण अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि जिन क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर बढ़ता है, वहां वाटर स्प्रिंकलर से सड़कों और पेड़ों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। साथ ही सड़कों की मैकेनिकल सफाई की जा रही है ताकि धूल के कण हवा में न उड़ें। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण नियंत्रित करने में लोगों का सहयोग भी अत्यंत आवश्यक है।























