सूर्यकुमार यादव और मिचेल मार्श आमने-सामने
कैनबरा : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आगाज़ आज से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श करेंगे। दोनों टीमें हाल के दिनों में शानदार फॉर्म में हैं और पहले मैच में एक रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद की जा रही है।
दमदार फॉर्म में दोनों टीमें
पिछले 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने 8-8 मैच जीते हैं। भारत को एक मुकाबले में हार मिली है, जबकि एक मैच टाई रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया को भी एक मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी और एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था। दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन संतुलित और आक्रामक दोनों रहा है, जिससे पहले टी-20 में कड़ा मुकाबला तय माना जा रहा है।
अब तक आमने-सामने का रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 20 मैच जीते, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की।
एक मैच बेनतीजा रहा। इस रिकॉर्ड से साफ है कि टी-20 प्रारूप में भारत का पलड़ा भारी रहा है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगी।
कैनबरा का मौसम और पिच रिपोर्ट
कैनबरा में सुबह हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन मैच के दौरान आसमान साफ रहने का अनुमान है। मुकाबला 29 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा। इस दौरान तापमान 9 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और लगभग 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। ऐसे में मैच के पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। मैदान की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों को स्विंग मिल सकती है।
नज़र रहेगी इन खिलाड़ियों पर
भारत: सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, रवि बिश्नोई- ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा दोनों टीमों में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण है, जो इस मुकाबले को और रोमांचक बनाएगा।























